Best Social Media Influencer- Jannat Zubair Rahmani

Eliya Sphere

April 13, 2025

Jannat Zubair Rahmani
Jannat Zubair Rahmani

Best Social Media Influencer- Jannat Zubair Rahmani

User avatar placeholder
Written by Eliya Sphere

April 13, 2025

Jannat Zubair Rahmani

Jannat Zubair एक बहुत ही जानी मानी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर (Influencer) हैं साथ ही साथ इनके टिकटोक के ऐप पर जो कि अब बैन हो चुका है उसपर पांच से ज्यादा स्टार (Best Tiktok star) थे इन्होंने अपने करियर की journey टीवी शो में चाईल्ड ऐक्टर से स्टार्ट की थी और अब ये Influecer हैं।

जन्नत ज़ुबैर का जन्म (Birth of Jannat Zubair) :


इनका जन्म भारत के मुंबई (Mumbai) इलाके में 29 August 2001 (उन्हैतीस अगस्त दो हज़ार एक) में हुआ था।

जन्नत ज़ुबैर के माता पिता (Parents of Jannat Zubair) :


यह अपने माता पिता को प्यार से अम्मी और अब्बू बुलाती हैं।
इनके पिता ज़ुबैर अहमद रहमानी (Zubair Ahmad Rahmani) बहुत बड़े टिकटोक स्टार, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर (Influencer), एक्टर के पिता हैं, साथ ही साथ यह एक्टर, Influencer भी रह चुके हैं।


इनकी माता नाज़नीन रहमानी (Nazneen Rahmani) बहुत बड़े टिकटोक स्टार, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर (Influencer), एक्टर की मां हैं, साथ ही साथ यह बहुत ही काबिल, अच्छी पढ़ी लिखी मानी जाती हैं और अब यह सिर्फ एक हाउस वाइफ (House Wife) हैं। जन्नत ज़ुबैर के माता पिता की 1999 में लव मैरिज (Love Marriage) हुई थी और फिर दो साल बाद इनका जन्म हुआ । इनके परिवार में चार सदस्य हैं और चार में से तीन Influencer हैं

जन्नत ज़ुबैर के भाई (Brother of Jannat Zubair), an Influencer :


इनकी कोई बहन नहीं है जन्नत का सिर्फ एक इकलौता भाई है जो कि इनसे छोटा है जिनका नाम है अयान ज़ुबैर (Ayaan Zubair), अयान ज़ुबैर भी अपनी बहन की ही तरह टिकटोक के स्टार रह चुके हैं, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर (Influencer) भी हैं और साथ ही साथ अयान ने टीवी शो में कई फिल्मों और वेबसीरीज (webseries) में भी काम किया है।

अयान ज़ुबैर वास्तव में अपनी शानदार अदाओं की वजह से भी जाने जाते हैं, यह कुछ इस तरह शोज़ में एक्सप्रेशन देते हैं कि लोग इनके दीवाने हैं।

Jannat Zubair की एजुकेशन (Education) :


इन्होंने कक्षा बारहवीं एच.एस.सी बोर्ड (HSC Board) से की है इनकी काफी मेहनत करने के बाद जब जन्नत का रिज़ल्ट आया तो पता चला कि इनके पूरे के पूरे इकीयासी प्रतिशत (81%) मार्क्स आए हैं जिससे कि वह बहुत ही खुश नज़र आईं ।

काफी लोग इनके रिज़ल्ट का सुनके कहने लगे कि ये बहुत कम हैं, लेकिन इन लोगों को यह बात भी सोचनी चाहिए कि एक तो वह इनकी काबिल, और बेहद मेहनत करने के बाद और ऊपर से साथ ही साथ वह अपने पैशन (Influencer) पर भी ध्यान देती हैं तो इनके लिए इतने मार्क्स ही काफी है। और अब Jannat Zubair मुंबई, कांदिवली (Mumbai, Kandiwali) में ग्रेजुएशन (graduation) कर रही हैं।

Jannat Zubair और फ़ैजल शेख (Mr. Faizu) Relation :


फैसल शेख (मिस्टर फ़ैज़ू) और जन्नत जुबैर के बीच के रिश्ते को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया। हाल ही में, दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे उनके ब्रेकअप की अफवाहें और बढ़ गई हैं. हालांकि, दोनों ने इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है।


विस्तार से : लंबे समय से अटकलें : फैसल शेख और जन्नत जुबैर को अक्सर एक साथ देखा जाता था और उनके बीच रोमांटिक रिश्ते की खबरें सामने आती थीं।
अधिकारिक बयान नहीं : दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया और ना ही ब्रेकअप की अफवाहों पर कोई बयान दिया।


सोशल मीडिया पर अनफॉलो : हाल ही में, जन्नत जुबैर ने मिस्टर फ़ैज़ू को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और फिर मिस्टर फ़ैजू ने भी जन्नत को अनफॉलो कर दिया।
ब्रेकअप की अटकलें : Jannat Zubair ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया है, जिससे ब्रेकअप की अटकलें और बढ़ गई हैं।
फैंस की प्रतिक्रिया : फैंस उनके ब्रेकअप की खबरों से निराश हैं और दोनों के बीच के रिश्ते के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।


वास्तव में : फैसल शेख और जन्नत जुबैर के बीच के रिश्ते को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। दोनों ने ब्रेकअप की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने और जन्नत जुबैर की क्रिप्टिक पोस्ट से यह संकेत मिलता है कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मिस्टर फैजू भी जन्नत की तरह सोशल मीडिया Influencer हैं और इन दोनों को अपने Influencer होने की बहुत खुशी होती है

Jannat Zubair की दोस्ती (Friendship) :


इनकी जो बचपन की सहेली हैं वह है रीम शेख (Reem Sheikh) जिन्हें जन्नत अपनी बेस्ट फ्रेंड मानती हैं और अपनी सारी बातें इनसे ही शेयर करती हैं । Reem Sheikh एक बहुत ही काबिल इंडियन एक्ट्रेस हैं और बहुत ही सुंदर भी दिखाई देती हैं यह एक्टिंग भी बहुत मस्त टॉप की करती हैं।

और अलग से इनकी दोस्त शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी हैं वो भी रीम की ही तरह लोगों की मनपसंद एक्ट्रेस हैं, शिवांगी जोशी को बहुत बार जन्नत के साथ खुश देखा गया है जैसे कभी ईद पर तो कभी, इनके जन्मदिवस पर तो कभी, होली पर, दिवाली पर। और यह अपना अच्छा मित्र अपने छोटे भाई अयान ज़ुबैर को भी मानती हैं।

Latest Articles :

https://www.instagram.com/p/DG5BBGJsYNC

https://www.siasat.com/jannat-zubair-faisal-shaikh-confirm-their-relationship-2571740

Image placeholder

Lorem ipsum amet elit morbi dolor tortor. Vivamus eget mollis nostra ullam corper. Pharetra torquent auctor metus felis nibh velit. Natoque tellus semper taciti nostra. Semper pharetra montes habitant congue integer magnis.

Leave a Comment