Saif Ali Khan Networth…
आपको जानकर हैरानी होगी Saif Ali Khan की नेटवर्थ !
आखिरकार क्या है सैफ अली खान की नेटवर्थ का राज़!

Saif Ali Khan बॉलीवुड के एक मुस्लिम, बहुत काबिल और शानदार अभिनेता हैं जो कि अपना काम बहुत ही बेहतरीन अंदाज में करते हैं, इन्होंने अभी तक बहुत सी फिल्मों में कार्य किया है । और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया ।
Saif Ali Khan का फैमिली बैकग्राउंड :



सैफ के पिता (मंसूर अली खान) पटौदी, एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर थे और सैफ की माता (शर्मीला टैगोर) एक जानी मानी हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हैं । और इसके अलावा सैफ अली खान की दो बहने हैं और दोनों ही इनसे छोटी हैं, पहली बहन (सबा अली खान) जो कि एक ज्वैलरी डिज़ाइनर हैं और दूसरी (सोहा अली खान) यह भी अपने भाई की तरह एक इंडियन एक्ट्रेस हैं ।
कहा जाता है Saif Ali Khan के पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे, और इन्हें 2011 में पटौदी के दसवें नवाब के रूप में घोषित किया गया था इसलिए कुछ लोग इन्हें जूनियर पटौदी के नाम से भी बुलाते हैं।
Saif Ali Khan का जन्म :
इनकी जन्म तिथि 16 अगस्त 1970 है और सैफ का जन्म नई दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र में भारत में हुआ था ।
Saif Ali Khan की Education :
Saif Ali Khan ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के लॉरेंस स्कूल, सनावर से प्राप्त की। इसके बाद वे पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले गए, जहाँ उन्होंने लंदन के Winchester college से शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान ही अभिनय में रुचि लेना शुरू कर दिया था।
हालांकि वे किसी अभिनय स्कूल से औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिए, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया। उनके शैक्षणिक जीवन ने उन्हें अनुशासन और आत्मनिर्भरता की भावना सिखाई, जो उनके फिल्मी करियर में भी दिखाई देती है।
Saif Ali Khan की शादियां :

इनकी पहली शादी इंडियन एक्ट्रेस (अमृता सिंह) से 1991 में हुई थी और अमृता सिंह सैफ से 12 साल बड़ी थीं, इन दोनों की शादी घरवालों के खिलाफ हुई थी। और 2004 में सैफ जी की और अमृता सिंह की तलाक़ हो गई थी, और 2024 में अमृता सिंह की ब्रेस्ट कैंसर के कारण मृत्यु हो गई इनकी मौत में सैफ अली खान काफी दुखी नज़र आने लगे ।

अमृता सिंह और Saif Ali Khan के दो बच्चे हैं बेटा (इब्राहीम अली खान) और बेटी (सारा अली खान) सोशल मीडिया से यह जाना गया है कि सारा अली खान अपने माता पिता के रिश्ते को लेकर काफी परेशान नज़र आती थीं और कहती थीं दो लोग अगर किसी रिश्ते में रहकर खुश नहीं रह सकते तो उन्हें अलग अलग ही रहना चाहिए।

2012 में सैफ की और (करीना कपूर) की शादी हुई थी करीना कपूर भी एक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री हैं । करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दो बेटे हैं पहला बेटा (तैमूर अली खान), और दूसरा बेटा (जहांगीर अली खान) सैफ अली खान अपने चारों बच्चों के साथ बहुत ही खुश नज़र आते हैं।

Saif Ali Khan की सारी फिल्में / मूवीये जिनकी वजह से इन्हें लोगों से बहुत प्यार मिला :
- Parampara 1993
- Ashiq Aawara 1993
- Pehla Nasha 1993
- Pehchaan 1993
- Imtehaan 1993
- Yeh Dillagi 1993
- Main Khiladi Tu Anadi 1994
- Yaar Gaddar 1994
- Aao Pyaar Karen 1994
- Surakshaa 1995
- Ek Tha Raja 1995
- Bambai Ka Babu 1995
- Tu Chor Main Sipahi 1996
- Dil Tera Diwana 1996
- Hameshaa 1997
- Udaan 1997
- Keemat – They are back 1998
- Humse Badhkar Kaun 1998
- Yeh Hai Mumbai Meri Jaan 1999
- Kachche Dhaage 1999
- Biwi No. 1 1999
- Hum Sath Sath Hain 1999
- Kya Kehna 2000
- Love Ke Liye Kuchh Bhi Karega 2001
- Dil Chahta Hai 2001
- Rehna Hai Tere Dil Me 2001
- Na Tum Jaano Na Hum 2002
- Darna Mana Hai 2003
- Kal Ho Na Ho 2003
- LOC Kargil 2003
- Ek Haseena Thi 2004
- Hum Tum 2004
- Parineeta 2005
- Salaam Namaste 2005
- Being Cyrus 2006
- Omkara 2006
- Eklavya : The royal guard 2007
- Nehlle Pe Dehlla 2007
- Ta Ra Rum Pum 2007
- Om Shanti Om 2007
- Race 2008
- Tashan 2008
- Thoda Pyaar Thoda Magic 2008
- Roadside Romeo 2008
- Sanam Teri Kasam 2009
- Love Aaj Kal 2009
- Kurbaan 2009
- Aarakshan 2011
- Agent Vinod 2012
- Cocktail 2012
- Race “2” 2013
- Bombay Talkies 2013
- Go Goa Gone 2013
- Bullet Raja 2013
- Humshakals 2014
- Lekar Hum Deewana Dil 2014
- Happy Ending 2014
- Dolly Ki Doli 2015
- Phantom 2015
- Rangoon 2017
- Chef 2017
- Kaala Kandi 2018
- Bazaar 2018
- Laal Kaptaan 2019
- Tanhaaji 2020
- Jawani Jaaneman 2020
- Dil Bechara 2020
- Bhoot Police 2021
- Bunty Aur Bubly 2 2021
- Vikram Vedha 2022
- Adipurush 2023
- Devara : Part “1” 2024
- Jewels Thief : The Heist Begins
Networth of Saif Ali Khan / सैफ अली खान की नेटवर्थ :
यूं ही नहीं कहा जाता सैफ अली खान को छोटे नवाब नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश ।
सैफ अपनी एक फिल्म शूट करने के 10 से 15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और सैफ जी एक ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए 1.5 करोड़ रुपए कमाते हैं। सैफ के पास बांद्रा में दो अपार्टमेंट्स हैं।
इस अपार्टमेंट की कीमत 103 करोड़ बताई जाती है, बांद्रा के इसी अपार्टमेंट में चोर ने सैफ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया यह फ्लोर चार मंजिला है जिसके हर फ्लोर पर आलीशान हॉल और तीन बेडरूम हैं और इन अपार्टमेंट्स के इलावा सैफ का स्विट्जरलैंड में भी एक लग्ज़री घर है जिसकी कीमत लगभग 33 करोड़ रुपए बताई जाती है।
और सैफ जी काफी सारा पैसा क्लॉथिंग ब्रांड और क्रिकेट से भी कमा लेते हैं , और सिर्फ यहीं तक नहीं बल्कि इनके पास कई लग्ज़री गाड़ियां हैं जैसे Range Rover Vogue, Audi R8, Land Rover Defender, Mercedes-Benz S-Class, Ford Mustang GT, Jeep Grand Cherokee SRT, BMW 7 Series, Lexus LX 470, Audi Q7.
और आप अंदाज़ा लगा सकते हैं यह गाड़ियां कितनी महंगी महंगी होंगी । तो मीडिया रिपोर्ट्स से पता लगाया गया है कि इनकी कुल मिलकर संपत्ति 1200 करोड़ है।